उत्तराखंड में कोरोना के लगातार मामले बढ़ रहे हैं। शनिवार को राज्य में कोरोना के केस सामने आए है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3093 हो गई है।
प्रदेश में जो 45 नए केस सामने आ हैं उनमें, अल्मोड़ा से 2, बागेश्वर 6, देहरादून 8, हरिद्वार से 1, नैनीताल से 4, पौड़ी गढ़वाल से 1, टिहरी गढ़वाल से 1 और उधम सिंह नगर में 17 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा उत्तरकाशी से 5 मामले सामने आए हैं। शनिवार को राज्य में 21 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। अच्छी खबर ये है कि प्रदेश में स्वस्थ हुए लोगों का आंकड़ा 2500 के पार पहुंची गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 520 सक्रिय मामले हैं।
राज्य में कोरोना के कुल 3093 केस हैं:
- अल्मोड़ा में कोरोना 192 केस हैं
- बागेश्वर में कोरोना के 92 केस हैं
- चमोली में कोरोना के 76 केस हैं
- चंपावत में कोरोना के 59 केस हैं
- देहरादून में कोरोना के 742 केस हैं
- हरिद्वार में कोरोना के 318 केस हैं
- नैनीताल में कोरोना के 530 केस हैं
- पौड़ी में कोरोना के 144 केस हैं
- पिथौरागढ़ में कोरोना के 67 केस हैं
- रुद्रप्रयाग में कोरोना के 66 केस हैं
- टिहरी में कोरोना के 421 केस हैं
- उधमसिंहनगर में कोरोना के 306 केस हैं
- उत्तरकाशी में कोरोना के 80 केस हैं
