DehradunNewsउत्तराखंड

CBSE 12th Result: सागर गर्ग और देवज्योति ने किया उत्तराखंड टॉप, जानें टॉप-2 और 3 में किसने बनाई जगह

सीबीएसई के 12वी बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। देहरादून के सागर गर्ग और देवज्योति चक्रबर्ती ने संयुक्त रूप से उतराखंड में टॉप किया है।

वहीं टॉप-2 में चार छात्रों ने संयुक्त रूप से बाजी मारी है। हरिद्वार के आयुष शर्मा, देहरादून के आर्यमन मिश्रा सेठ, ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई और नैनीताल के ईशान जैन ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं, टॉप-3 में भी चार छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। ऊधमसिंह नगर जिले के प्रियांशी मित्तल, हरिद्वार की रिया भाटिया और गार्गी अंथवाल और हितेश पांडेय ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 

दून रीजन में 83.22 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इससे पहले साल 2019 में दून रीजन में 89.04 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। दून रीजन से 1 लाख 42 हजार 515 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें 10वीं कक्षा 80 हजार 168 और 12वीं कक्षा में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर नतीजे देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *