उत्तराखंड: शहादत का अपमान! 21 साल पहले हुई थी शहीद के नाम पर सड़क बनाने की घोषणा, अब तक नहीं बनी
देश की खातिर जब उत्तराखंड के लाल मर मिटते हैं तो बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं। उन्हें मुआवजा देने की बात से लेकर उनके नाम पर सड़के बनाने की बात होती है।
शहीदों के नाम पर सड़क बनाने की घोषणा भी की जाती है, लेकिन अक्सर ये देखा जाता है कि घोषणाएं धरी की धरी रह जाती हैं। कुछ ऐसा ही अल्मोड़ा के देवड़ा गांव में देखने को मिल रहा है। देवड़ा गांव के शहीद हरीश देवड़ी के नाम से बनने वाली सड़क की घोषणा 1999 में की गई थी। 21 साल बीत जाने के बाद भी आज तक सड़क नहीं बन पाई है।
इलाके के ग्रामीणों में गुस्सा है। मंगलवार को शहिद के गांव के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया, जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि 1999 में गांव के शहीद हरीश देवड़ी के नाम सड़क की घोषणा की गई थी जो आज तक पूरी नही हो पाई है। ग्रामीणों ने कहा कि ये वादाखिलाफी के साथ ही शाहिद का अपमान भी है।
वही, अधिशासी अभियंता ने कहा कि सड़क में वन भूमि आ रही, जिस कारण सड़क नहीं बन पा रही है। इसे लेकर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)