उत्तराखंड: बारिश का कहर! उफनते बरसाती नाले में बाइक के साथ बहा ITBP का जवान, हुई मौत
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने आमजनों को मुश्किल में डाल दिया है। नदियां उफान पर हैं। लगातार पहाड़ दरक रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं।
उत्तराखंड में नदियों के साथ बरसाती नाले भी उफान पर हैं। पिथौरागढ़ में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। आईटीबीपी के एक जवान की बरसाती नाले में बहने से मौत हो गई। वहीं, जवान का भाई घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खबरों के मुताबिक, ये घटना दोपहर करीब 12 बजे बंगापानी तहसील में घटी। आटीबीपी का जवान कैलाश चंद्र जोशी अपने भाई अनिल चंद्र जोशी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर बरम से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों जोलगाड गधेरे में पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। इस दौरान दोनों मोटरसाइकिल के साथ कुछ दूर तक बहते चले गए। इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल गड्ढे में फंस गई। ऐसे में दोनों बाहर नहीं निकल सके। किसी तरह से जवान के भाई को तो बचा लिया गया, लेकिन जवान को नहीं बचाया जा सका।