उत्तराखंड: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का सरकार पर हमला, इन मोर्चों पर बताया पूरी तरह से फेल
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन सालों में सरकार ने कोई काम नहीं किया और पिछली सरकार ने जिन विकास के कार्यों को स्वीकृति दी थी, उसे भी रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से फेल है। दरअसल कांग्रेस नेता हरीश रावत अल्मोड़ा में जागेश्वर विधानसभा में आने वाले ध्याड़ी और दन्या में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सरकार पर हमला बोला। हरीश रावत ने यहां कोरोना काल में लौटे प्रवासियों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरोजगारों को कैसे रोजगार मुहैय्या कराया जाए, इसको लेकर बीजेपी सरकार ने अब तक कोई रोडमैप तैयार नहीं किया है। हरीश रावत के साथ ही क्षेत्र के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल भी मौजूद थे। उन्होंने इलके के लोगों से मौजूदा सरकार को सबक सिखाने को आह्वान किया। हरीश रावत की मौजूदा 192 युवाओं ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले क्षेत्र में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इससे पहले क्षेत्र में पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
मीटिंग गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रदीप टाम्टा, लित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चम्पावत खुशाल सिंह अधिकारी, रमेश कांडपाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पिथौरागढ़ जगत सिंह खाती, जिलाध्यक्ष पीतंबर पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष लमगड़ा दीवान सत्वाल, धौलादेवी पूरन बिष्ट, रमेश मेलकानी, गौरव बिष्ट, शेखर पांडेय, बिशन सिंह गैड़ा, कमल बिष्ट नरेंद्र बनोला, लीला बिष्ट, जानकी भट्ट, सहित विकास खंड लमगड़ा और धौलादेवी के दर्जनों ग्राम प्रधान बीडीसी सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।
अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट