उत्तराखंड अगर आप आ रहे हैं घूमने तो इन नियमों को नोट कर लें, वरना बढ़ सकती हैं मुश्किलें!
कोरोना महामारी की वजह से उत्तराखंड में आने वाले सैलानियों के लिए नियम बनाए गए हैं। पहले कुछ नियम सख्त थे, लेकिन अब नियमों को थोड़ी ढिलाई दी गई है।
उत्तराखंड घूमने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के दौरान पर्यटन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। अब एक बार फिर नियमों थोड़ी छूट देने पर सैलानी उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। अभी भी कई ऐसे नियम हैं जिनका ध्यान उत्तराखंड आने वाले सैलानियों को रखना होगा।
अगर आप उत्तराखंड घूमने के लिए आ रहे हैं तो आपके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। आपकी रिपोर्ट 3 दिन से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए। तीन दिन से पुरानी रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। अगर आपके पास कोरोना निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो आपको राज्य में प्रवेश तो मिल जाएगा, लेकिन आपको 7 दिनों तक होटल में ही रहना होगा। 7 दिन बाद ही आप होटल से आप घूमने के लिए बाहर निकल सकते हैं।
उत्तराखंड में यात्रा के दौरान आपको अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करके रखना होगा। आरोग्य सेतु एप से आप कोरोना से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राज्य में प्रवेश करने से पहले http://smartcitydehradun.uk.gov.in/ पर रजिस्टर करना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन आपको राज्य में एट्री नहीं मिलेगी।
उत्तराखंड में चार धाम यात्र अब दूसरे राज्यों के लोग भी कर सकते हैं। दूसरे राज्यों से आ रहे यात्रियों को चार धाम यात्रा करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। यात्री https://badrinath-kedarnath.gov.in/registration पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दूसरे राज्यो के यात्रियों के लिए 27 जुलाई से चार धाम यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। इससे पहले चार धाम यात्रा को पहले सिर्फ उत्तराखंड के लोगों के लिए खोला गया था।
दूसरे राज्यों के लोग अब बिना किसी रोक के उत्तराखंड में शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। हालांकि वो सिर्फ शादी स्थल में ही जा सकते हैं। शादी स्थल के अलावा किसी भी सार्वजनिक जगह में जाने की इजाजत नहीं मिलेगी।