उत्तराखंड: भारी बारिश से विद्युत विभाग को लगी करोड़ों की चपत, नैनीताल को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
उत्तराखंड में लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के ना सिर्फ पहाड़ में जन जीवन अस्त व्यस्त है बल्कि जगह जगह मलबा और पेड़ गिरने से भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग भी इसे सही करने में लगा हुआ है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक पहाड़ में हो रही हभारी बारिश की वजह से अब तक विद्युत विभाग को करीब एक करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नैनिताल जिले का है, जिसे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पहाड़ों में बिजली आपूर्ति के ठप होने की एक वजह लैंडस्लाइड भी है। जिसके चलते अलग अलग शहरों में तार टूट गई है। कई जगहों पर तो ट्रांसफार्मर को भी नुकसान पहुंचा है।
विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता अमित कुमार के मुताबिक नैनीताल और गौलापार क्षेत्र में विद्युत विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी इलाकों पर विद्युत विभाग के कई जगह पर ट्रांसफार्मर और खंभे क्षतिग्रस्त हुए हैं, जहां वैकल्पिक व्यवस्था कर विद्युत आपूर्ति को सुचारू किया जा चुका है। ठेकेदार के माध्यम से नई लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है।