उत्तराखंड में कोरोना का कहर! 24 घंटे में 319 नए मामले आए सामने, 6 और लोगों की हुई मौत
उत्तराखंड में कोरोना वायरस का आंकड़ा साढ़े 12 हजार के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 319 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के हिसाब से 84 केस ज्यादा है। जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 493 पहुंच गई है। वहीं राहत भरी खबर ये भी है कि अबतक 810 से ज्यादा मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
वहीं राहत भरी खबर ये भी है कि अबतक 8485 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक प्रदेश में 3,806 एक्टिव केस हैं। आज 385 लोगों ने कोरोना को मात दी है। रिकवरी रेट की बात करें तो राज्य में अभी रिकवरी रेट 67.92% है। वहीं, प्रदेश में 158 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों में चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। एम्स ऋषिकेश में चार मरीजों की मौत हो गयी जबकि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दो मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 158 हो चुकी है।
बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 109 नये मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि उत्तरकाशी में 77, रूद्रप्रयाग में 41, उधमसिंह नगर में 38, नैनीताल में 23, टिहरी गढ़वाल में 15 और देहरादून में 10 मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 8,485 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और अभी 3,806 मरीजों का इलाज चल रहा है। कोविड-19 के 44 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।