AlmoraBageshwarChampawatDehradunNewsPauri GarhwalRudraprayagTehri GarhwalUdham Singh NagarUttarkashiउत्तराखंड

उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना! 24 घंटे में रिकॉर्ड 14 लोगों की हुई मौत, 13,225 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना का कहर भारत में भी है। देवभूमि उत्तराखंड देश में 21वें नंबर पर है। जहां अब तक 13,225 लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे की बात की जाए तो 24 घंटे में राज्य में 264 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, 264 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद सूबे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 13,225 पहुंच चुका है। जबकि, 9132 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। हिंदुस्तान वेबसाइट की खबर ये है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अभी तक कुल मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 178 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश, छह की हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज जबकि एक मरीज की दून मेडिकल कॉलेज में मौत हुई। मरने वाले मरीजों में दो माह का एक बच्चा भी शामिल है। जबकि छह मरीजों की उम्र पचास साल से कम है। बुधवार को विभिन्न अस्पतालों से 408 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया पूरे राज्य में अभी तक 9132 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 3865 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बुधवार को चमोली में 19, चम्पावत में तीन, देहरादून में 118, हरिद्वार में 39, नैनीताल में 60, पौड़ी में 13, रुद्रप्रयाग में एक, टिहरी में तीन, यूएस नगर में सात जबकि उत्तरकाशी जिले के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 6604 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि 4601 सैंपल की रिपोर्ट लैब से आई है। राज्य में कोरोना सैंपलों की जांच का बैकलॉग लगातार बढ़ रहा है और 15869 सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। राज्य में कोरोना मरीजों के दोगुना होने की दर 31 दिन हो गई है। मरीजों के ठीक होने की दर 70 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। जबकि संक्रमण दर 5.12 प्रतिशत हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *