NewsPithoragarhउत्तराखंड

उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर! मकान की छत गिरी, घर में सो रहा था परिवार

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बारिश से कोहराम मचा हुआ है। आए दिन बारिश के बीच हादसे हो रहे हैं।

बारिश कीर वजह से नदियां और नाले उफान पर हैं। ऐसे में नदी या नालों के किनारे बसे लोग सहमे हुए हैं। इस बीच भारी बारिश से जमतड़ी गांव में एक मकान की छत गिर गई। गमीमत ये रही कि हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई। मकान में रहे लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

छत की कुछ स्लेट गिरने से सभी लोगों की नींद खुल गई। पत्नी, बेटे, बहू और पोते ने भागकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि जैसे ही परिवार के सभी लोग घर से बाहर निकले घर की आधी छत भरभराकर गिर गई। जाहिर है अगर समय रहते ये परिवार बहर नहीं निलकता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। छत गिरने की सूचना प्रधान ने पटवारी को दे दी है। इस बीच परिवार ने अपने बड़े भाई के घर में शरण लिए हुए है।

वहीं, दिंगास गांव में बिजली का खंबा और पेड़ निर्माणाधीन गोशाला में गिर गए। गनीमत ये रही कि काम में लगे मजदूरों की जान बाल-बाल बच गई। काम कर रहे मजदूर महेश और ललित कुमार ने भागकर जान बचाई। क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश राम ने बताया गांव में लगे कई खंबे सड़ चुके हैं। ऐसे में लोग इन खंबों को बिजली विभाग से बदलने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *