उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में शराब चरस और लकड़ी तस्करी के आरोप में 4 आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने चरस, अवैध शराब और इमारती लकड़ी की तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो अलग-अलग घटनाओं में संलिप्त थे।
थाना प्रभारी पीआर आगरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर नशीले पदार्थों के तहत चलाए गए अभियान के तहत अस्कोट थाना के अंतर्गत पहली घटना में 2.094 किलोग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार गया है। हेल्पिया मोड़ के पास दोनों तस्करों को पुलिस ने रोका और उनकी तलाशी लेने पर उक्त चरस बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों तस्करों कैलाश सिंह बोरा निवासी ग्राम बोरा, बंगापानी और लक्ष्मण सिंह महर निवासी सीलिंग खरतोली, बंगापानी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ अस्कोट थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों तस्कर चरस को पहाड़ों से खरीदकर ला रहे थे और इसे बेचने के लिये जा रहे थे।
दूसरी घटना में नाचनी पुलिस ने पांच लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ क्वीटी, नाचनी निवासी सुरेश कुमार को पकड़ा है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। इसी प्रकार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गंगोलीहाट पुलिस ने शीशम की बेशकीमती अवैध लकड़ी बरामद की है। इसके तहत पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोका और जांच की तो उसमें शीशम की 77 बल्लियां, दो स्लीपर और कुछ तख्ते रखे हुए थे। वाहन चालक कंचन चैधरी निवासी हाट, गंगोलीहाट लकड़ी के संदर्भ में कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया। आरोपी को माल समेत वन विभाग के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।