DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के दिग्गज और NSA अजित डोभाल ने LAC पर चीन की चाल को चित्त करने के लिए संभाली कमान!

चीन पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गलवान घाटी में चीनी और भातीय सैनिकों के बीच ताजा झड़प के बाद भारत और चौकन्ना हो गया है।

उत्तराखंड के दिग्गज और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीन की हर चाल को मात देने के लिए कमान संभाल ली है। एलएसी पर मौजूदा हालात को लेकर NSA डोभाल ने मंगलवार को शीर्ष अधिकारियों के साथ समीक्षा की। खबरों के मुताबिक, इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

गौरतलब है कि हाल ही में दूसरी बार चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने सोमवार को बताया था कि 29/30 अगस्त की रात को चीनी सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के दौरान सैन्य और राजनयिक स्तर पर वार्ता में बनी आम सहमति का उल्लंघन किया और उकसाने वाली सैन्य गतिविधियों को अंजाम दिया।

इससे पहले भारत और चीनी सैनिकों के बीच 15 जून को झड़प में 20 भारतीय जावन शहीद हो गए। वहीं, 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने का दावा किया गया था। ये झड़प चीनी सेना द्वारा मई में फिंगर एरिया, गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और कोंगरुंग नाला समेत कई इलाकों में किए गए अवैध कब्जे को लेकर गतिरोध के चलते हुए था।

एलएसी पर गर्म माहौल के बीच भारत और चीन के बीच पिछले ढाई महीनों में कई बार सैन्य और कूटनीतिक स्तर की वार्ता हो चुकी है, बावजूद इसके पूर्वी लद्दाख में सीमा पर अभी तक गतिरोध खत्म नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *