Nainitalउत्तराखंड

उत्तराखंड: एक झटके में खाते से कट गए 39 हजार रुपये, ठगों ने ऐसे बनाया शिकार, आप भी रहें सावधान!

कोरोना महामारी के बीच ऑनलाइन ठग और सक्रिय हो गए हैं। बढ़ी बेरोजगारी को भी एक वजह माना जा रहा है।

ऐसे में आप सतर्क फोन पर या मैसेज के जरिए किसी को भी बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी सझा ना करें, आपको महंगा पड़ सकता है। शातिर ठगों ने रामनगर में एक आशावर्कर को शिकायर बनाया है। उसके खाते से 39 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित भावना शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है। शिकायत के मुताबिक, भावना शर्मा को उनकी साथी आशा वर्कर कुसुमलता ने उनसे कहा था कि उनके पास केंद्र से (जच्चा बच्चा) से फोन आएगा। जब फोन आए तो सारी जानकारी उन्हें दे दें। इसके बाद भावना शर्मा को किसी ने अशा वर्कर का बड़ा अधिकारी बताकर फोन किया। उनसे बैंक खाते से जुड़ी जानकारी, एटीएम नंबर मांगी, उन्होंने दे दिया। जानकारी लेने के 5 मिनट के भीतर ही उनके खाते से पैसे 39 हजार रुपये कट गए।

एसएसआई जयपाल चौहान के मुताबकि, रामनगर रहने वाली भावना शर्मा ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाया है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, उनके खाते से 39 हजार रुपये निकाल लिए गए। एएसआई जयपाल चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *