उत्तराखंड: घर में घुसे चोरों ने मैगी बनाई फिर खाई, नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर चलते बने
रुद्रप्रयाग कोतवाली इलाके में चोरों का आतंक देखने को मिला है। ढोंडा भारदार में एक घर में घुसे चोरों ने जमकर तांडव मचाया।
घर में घुसे चोरों ने 18 करमों के ताले तोड़कर हाथ साफ कर दिया है। बताया जा रहा है कि घर में घुसे चोरों ने 25 हजार रुपये की नगदी और चांदी के छत्र चुरा कर चलते बने। चोरी की सूचना घर वालों ने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।
बताया जा रहा है कि ये घटना बीती 8 सितंबर की की है। ढोंडा गांव में विजयराम भट्ट के घर चोर घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घर में रखे सभी बक्सों, कुठार, अलमारी, अटैची के ताले तोड़ दिए। चोरों ने कमरे के अंदर सारा सामान बिखेर दिया। कमाल की बात तो ये है कि घर में चोरों ने मैगी भी बनाई और उसे खाया भी।
घर के मालिक के मुताबिक, जिस दिन चोरों ने चोरी की वारादत को अंजाम दिया उस दिन घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। उन्होंने बाता कि 8 सितंबर को वो गांव में नहीं थे। उनका कहना है कि शायद इस बात की जानकारी चोरों को थी। ऐसा लगता है कि चोरी करने वाले स्थानीय ही हैं। वहीं, पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।