उत्तराखंड में कोरोना ‘विस्फोट’! 24 घंटे में रिकॉर्ड 1115 नए केस दर्ज, 14 मरीजों की भी हुई मौत
एक ओर जहां देश में हर दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले आ रहे हैं, वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना ने आज सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
देवभूमि में रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना वायरस ने 1115 नए लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। जिसके बाद से राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30,336 पहुंच गया है।
वहीं पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 14 लोगों की मौत के बाद से हड़कंप मच गया है। प्रदेश में कोरोना से अभी तक 402 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, शनिवार को 603 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है।
उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर में कमी आई है। वहीं राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 30336 हो गई है। 20031 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 9781 हो गए है।