पौड़ी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 18 साल से फरार अपराधी गिरफ्तार
पौड़ी गढ़वाल की पुलिस ने ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो 18 साल से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक पी रेणुका देवी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले का अपराधी जो कि पिछले 18 सालों से फरार चल रहा था, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने भी कामयाबी मिली है।
एसएसपी ने बताया कि पिचले दो महीने के अंदर जिले में अलग-अलग स्थानों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत 5 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता थी कि जिले में नशीले पदार्थों के सेवन पर पूरी तरह से अंकुश लग सके। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत एनडीपीएस में करीब 20 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया गया है।