उत्तराखंड में कब से खुलेंगे स्कूल ? शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बयान से खत्म हुआ सारा सस्पेंस
उत्तराखंड में कब से स्कूल खुलेंगे इसे लेकर अभी भी स्थिति साफ नहीं हो पाई है।
हालांकि ये तो तय है कि फिलहाल स्कूल खोलने को लेकर सरकार की ओर से कोई विचार नहीं किया जा रहा है। राज्य शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बताया कि स्कूल खोलने के बारे में अभी विचार नहीं किया जा रहा है। भविष्य में स्कूलों को खोलने के बारे में फैसला अभिभावक, विभाग और शासन स्तर पर मंथन के बाद ही लिया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने आगे कहा कि प्रदेश में अभी 30 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। स्कूल कब तक खोले जाएंगे, इस बारे में अभी तक निर्णय नहीं लिया गया है। भविष्य में स्कूल खोलने का फैसला सभी पहलुओं पर सोच-विचार करने के बाद लिया जाएगा। इस मामले में अभिभावकों की राय काफी महत्वपूर्ण होगी। कोरोना संक्रमण इन दिनों तेजी से फैल रहा है। हालात पर हर तरीके से नजर रखी जा रही है।