रुड़की: चौखट पर बारात का इंतजार करती रह गई दुल्हन, फोन करने पर उड़े परिजनों के होश
उत्तराखंड के रुड़की से एक शादी की खुशियां अचानक गम में बदल गई।
जानकारी के मुताबिक दुल्हन बारात का इंतजार करती रही लेकिन शाम हो गई चौखट पर बारात नहीं पहुंची। जब लेड़की वालों से बारात के लिए संपर्क साधा तो उनके होश उड़ गए।
दुल्हन के पिता की माने तो दूल्हा पक्ष दहेज की मांग करने लगे और शर्त पूरी करने के बाद ही बारात लाने की बात पर अड़े रहे। जिसके बाद लड़की के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर लड़के पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करने लगे।
आपको बता दें, ये पूरा मामला रुड़की के बंधा रोड के माहिग्रान का है। जहां एक बाप ने अपनी लाडली का निकाह बीते 25 जुलाई को रुड़की के ही बिझोली गांव के रहने वाले एक युवक से कर दिया था। आज जब सारी तैयारी पूरी हो गई थी और लड़की भी दुल्हन बनकर सजी थी तो लड़के वालों ने ऐन वक्त पर बारात लाने से मना कर दिया।
जिसके बाद दुल्हन के परिजन रुड़की कोतवाली पहुंचे और पुलिस को अपनी पीड़ा सुनाई। फिलहाल, पुलिस दोनों पक्षों को बुलाकर जांच में जुटी गई है।