उत्तराखंड: ‘अंडरवर्ल्ड डॉन’ की सुरक्षा में तैनात हुई पीएसी!
ऊधम सिंह नगर की सितारगंज जेल में सजा काट रहे अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय समेत 75 कैदियों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है।
कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को रुद्रपुर अस्थायी जेल में शिफ्ट करना पड़ा है। वहीं डॉन प्रकाश पांडेय को अस्थायी जेल में शिफ्ट करने पर जिला पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। उन्हें सुरक्षा का डर सताने लगा। जिसके बाद अनान-फानन में अस्थायी जेल में हथियारों से लैस पीएसी के जवानों को तैनात किया गया। हालांकि, सुरक्षा को देखते हुए प्रकाश पांडेय समेत कई कुख्यात अपराधियों को जेल में वापस शिफ्ट कर दिया गया। बताया गया कि अब ऐसे कैदियों का इलाज जेल में ही किया जाएगा।
आपको बता दें कि बुधवार को सभी कोरोना पॉजिटिव कैदियो को रुद्रपुर की अस्थायी जेल में शिफ्ट किया गया था। लेकिन अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय को अस्थायी जेल में शिफ्ट कराने के बाद से जिला पुलिस के हाथ पांव फूल गए। जिसके बाद उसका परीक्षण कराने के बाद डॉन समेत दूसरे अपराधियों को सितारगंज सेंट्रल जेल वापस भेज दिया गया।