हरिद्वार: तालाब किनारे 8 साल की बच्ची को निगल गया मगरमच्छ, गांव में मचा कोहराम!
हरिद्वार के लक्सर इलाके के पंडितपुरी गांव में 8 साल बच्ची का मगरमच्छ ने शिकार कर लिया है। ये बच्ची गांव के तालाब में फूल तोड़ने गई थी।
बताया जा रहा है कि आठ साल की राधिका अपनी सहेली शिवानी के साथ तालाब में फूल तोड़ने पहुंची थी। इसी दौरान तालाब के किनारे बैठे मगरमच्छ ने उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया। बच्ची को मगरमच्छ ने मुंह दबाया और पानी में लेकर चला गया। घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मंच गया।
बड़ी संख्या में लोग तालाब के पास जमा होग गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद बाद बच्ची का शव तालाब से बरामद किया। बच्ची का शव मिलने के बाद वन विभाग की टीम मगरमच्छ की तलाश में जुटी गई है। वहीं, इस घटना के बाद से एक तरफ जहां पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं, दूसरी तरफ उस आदमखोर मगरच्छ को लेकर दहशत में हैं।