Nainitalउत्तराखंड

नैनीताल: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की झुलसकर मौत, परिजनों ने रोड पर शव रखकर किया प्रदर्शन

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हाईटेंशन की चपेट में आने से कमल की मौत हो गई थी, अब लोगों ने कमल की मौत का जिम्मेदार बिजली विभाग को बताया है।

शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों और अन्य लोगों ने नैनीताल रोड पर हाइडिल गेट के पास शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे अधिकारी के समझाने के बाद परिवार शव लेकर घर गए।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बिजली विभाग की वजह से एक गरीब व्यक्ति की मौत हो गई। शहर में जगह-जगह बिजली के तार झूल रहे हैं, लेकिन विभाग इनकी सुध नहीं ले रहा है। मुख्य मार्गों पर सबसे ज्यादा स्थिति खराब है।

लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कमल रावत की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई, उसकी पत्नी को नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की है। आपको बता दें, शुक्रवार सुबह हाइटेंशन तार के चपेट में आने एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

आपको बता दें, हल्द्वानी में ड्यूटी पर जा रहे युवक पर 1100 केवी का हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। दर्दनाक हादसे में जलकर युवक की मौत हो गई। मामला आज सुबह नौ बजे का है। बताया जा रहा है कि बिजली का तार कई दिनों से झूल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *