टिहरी गढ़वाल: विवि मुख्यालय के बाहर उत्तराखंड जन एकता पार्टी का धरना, कर्मियों की बहाली की मांग
श्रीदेव सुमन विवि से पूर्व में हटाए गए उपनल और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
हाल में सेवा बहाली की मांग को लेकर उत्तराखंड जन एकता पार्टी के पदाधिकारियों ने विवि मुख्यालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया। कुलसचिव दिनेश चंद्रा को ज्ञापन देकर हटाए गए कर्मियों की शीघ्र बहाली की मांग की गई।
शुक्रवार को उजपा के जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि सात सालों से कई स्थानीय युवा विवि में अपनी सेवाएं दे रहे थे, लेकिन गत वर्ष करीब 35 कर्मचारियों को अचानक सेवा से हटा दिया गया, जिससे उनके सामने रोजीरोटी का संकट उत्पन्न हो गया।
उन्होंने कुलसचिव चंद्रा को ज्ञापन देते हुए जल्द सेवा बहाल करने की मांग की। इस मौके पर महिला जिलाध्यक्ष रागिनी भट्ट, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंदी नेगी, बीडीसी सदस्य संजय रावत, प्रधान सरिता रावत, सोहन सिंह, सुनीता,बलवीर सिंह नेगी, उत्तम नेगी, राजवीर तोमर, विजय नेगी मौजूद रहे।