रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने IMA देहरादून को दी बड़ी सौगात
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह देहरादून में IMA अकादमी को बड़ी सौगात दी है। राजनाथ सिंह ने IMA में दो अंडरपास टनल का वर्चुअल शिलान्यास किया।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भूमि पूजन कर दो अंडरपास टनल का शिलान्यास किया। 40 सालों से ज्यादा वक्त से IMA में अंडरपास टनल बनाए जाने की मांग हो रही थी, जिससे POP के दौरान और आम आवाजाही के दौरान लोगों को रोका ना जाए और आवाजाही सुचारू ढंग से चलती रहे। आपको बता दें कि IMA में एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के दौरान NH 72 पर गाड़ियों को रोकना पड़ता था, अब अंडरपास टनल बन जाने के बाद ये परेशानी खत्म हो जाएगी।
शिलान्यास के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अंडरपास बन जाने के बाद से आवाजाही की सभी परेशानी खत्म हो जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि अंडरपास बनने में दो साल का वक्त लगेगा और काम पूरा होने के बाद वो खुद इसका लोकार्पण पर देहरादून आएंगे। साथ ही उन्होंने प्रोत्साहित करने के लिए कहा कि अगर दो साल से पहले टनल को बनाकर तैयार कर दिया जाता है तो निर्माण करने वालों को सम्मानित भी करेंगे।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इस मौके पर अंडर पास बनने में 45 का वक्त लग गया। आज का दिन बहुत खास है। मुख्यमंत्री ने कहा कि टनल सिर्फ सेना के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी बड़ी सौगात है।