Rudraprayagउत्तराखंड

पीएम मोदी के निर्देश पर केदारनाथ धाम में अब होगा इस खास चीज का निर्माण, जानिए क्या है प्लान

केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। धाम में सफलता पूर्वक काम चल रहा है।

धाम में चल रहे काम की अक्सर पीएम मोदी समीक्षा करते रहते हैं। अब धाम में ब्रह्म वाटिका प्रस्तावित है। ये काम भी पीएम मोदी के दिशा-निर्देश पर ही किया जाना है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की ओर से धाम में वन अपराध नियंत्रण चौकी तैयार की गई है। इससे ब्रह्मवाटिका का संरक्षण किया जाएगा। साथ ही हिमालय क्षेत्र में वानिकी कार्यों को बढ़ावा देने के साथ ही वन्य जीवों के संरक्षण में भी मदद मिलेगी। ब्रह्मवाटिका के संरक्षण के साथ ही चौकी में हिमालय क्षेत्र के वन्य जीव और वनस्पतियों की सुरक्षा और उपचार के लिए जरूरी उपकरण रखे जाने हैं।

केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों के तीन भवन बनकर तैयार हैं। जल्दी ही दो और भवन बनकर तैयार होने वाले हैं। भवन के तैयार होते ही इसे पुरोहितों के हवाले कर दिया जाएगा। मुश्किल हालात में रेंज कार्यालय ऊखीमठ और प्रभागीय कार्यालय गोपेश्वर को तुरंत सूचना पहुंचाने के लिए वायरलेस स्टेशन और कंट्रोल रूम की सुविधा भी है। चौकी में फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड और दो फॉरेस्ट वॉचर की तैनाती अक्तूबर के पहले हफ्ते हो जाएगी।

गौरतलब है कि 2013 में 16 और 17 जून को आई आपदा के दौरान वन विभाग की चौकी बह गई थी। वन विभाग की चौकी न होने से केदारनाथ क्षेत्र में ब्रह्म कमल का अत्यधिक दोहन किया जा रहा था और हिमालयी क्षेत्रों में मानवीय गतिविधियां भी बढ़ रही थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *