उत्तराखंड के अजय ने म्यूजिक इंडस्ट्री में की धमाकेदार एंट्री, टी-सीरीज ने लॉन्च किया उनका गाना
उत्तराखंड के युवा कला के क्षेत्र में खूब देवभूमि का नाम रोशन कर रहे हैं। अपने बल पर बॉलीवुड में छाप छोड़ रहे हैं।
हल्द्वानी के शहर के युवा संगीतकार 26 साल के अजय नगरकोटी के गाने पल-पल को टी-सीरीज इंडिया ने लॉन्च किया है। अभिनेता एजाज खान ने गाने में अभिनय किया है। अजय ने इस गाने को फरहान केएन के साथ मिलकर लिखा है और खुद ही संगीत दिया है। अजय का कहना है कि वो उत्तराखंड के पहले संगीतकार हैं, जिनके गाने को टी-सीरीज ने लॉन्च किया है। इस गाने के बाद उन्हें बॉलीवुड की दो फिल्मों में संगीत देने के न्योता भी मिल गया है।
अजय अपने पिता के इकलौते बेटे हैं। उन्होंने बताया कि उनका पहला गाना पल-पल हल्द्वानी में लेट्स रिकॉर्ड स्टूडियो में रिकॉर्ड हुआ, जिसे उन्होंने खुद लिखा और संगीत दिया। मुंबई के सिंगर अहमद शाद सैफी ने गाने को अपनी आवाज दी है। टी-सीरीज इंडिया तक जब उन्होंने अपना गाना पहुंचाया तो उसे चुन लिया और गाने को लॉन्च किया। गाने की वीडियो को अब तक 67 लाख लोग देख चुके हैं। जी म्यूजिक कंपनी भी जल्द ही उनका एक गाना रीलीज करने वाला है।