शराब तस्करों की अब खैर नहीं! लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर, 20 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
उत्तराखंड में अवैध शराब की तस्करी का मामला लगातार बढ़ रहा है। पुलिस द्वारा इसे रोकने के लिए लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है।
हाल में हरिद्वार के लक्सर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान अलग-अलग जगहों से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तरा भी किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भी भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान चरण सिंह निवासी हरचंदपुर और सतपाल और रणवीर सिंह निवासी भूरनी को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है।