हरिद्वार स्थित गंगनहर को आज आधी रात से बंद कर दिया जाएगा। वार्षिक गंगाबंदी होने से पहले ही व्यापारियों ने इसका विरोध किया है।
व्यापारियों का आरोप है कि एक तो पहले ही कोरोना काल के कारण उनका व्यापार ठप पड़ा है, ऊपर से प्रशासन ने इस बार 10 दिन पहले ही वार्षिक गंगा बंदीकर कर दी है।
आपको बता दें, हरिद्वार में साफ-सफाई के लिए हर साल दशहरे से लेकर दीपावली तक गंगनहर को बंद कर दिया जाता है। लेकिन इस बार कंभ को देखते हुए इसे बंद करने का फैसला 15 दिन पहले लिया गया है।
