महीनों का इंतजार हुआ खत्म! आज से पटरी पर लौटेगी मसूरी एक्सप्रेस, दिल्ली से देहरादून के लिए ये है समय
देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री जिस ट्रेन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, वो खत्म हो गया है।
आज से मसूरी एक्सप्रेस दोबारा पटरी पर लौट चुकी है। रेलवे के मुताबिक मसूरी एक्सप्रेस दिल्ली से मंगलवार रात 10:25 से रवाना होकर देहरादून रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह 8:25 पर अपने निर्धारित समय पर आएगी।
वहीं बुधवार रात को अपने समय 9:20 बजे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना होगी और दिल्ली अगले दिन 7:20 पर पहुंचेगी। इस दौरान यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।
मसूरी एक्सप्रेस के दोबारा संचालित किए जाने के बाद देहरादून से हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, बिजनौर, गजरौला, हापुड़ होते हुए पुरानी दिल्ली जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
फिलहाल कोरोना संकट के बीच रेलवे ने देहरादून – नई दिल्ली, देहरादून- काठगोदाम जनशताब्दी ट्रेनों के अलावा देहरादून – नईदिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, देहरादून कोटा नंदा देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के संचालन की अनुमति गई है।