अल्मोड़ा: ट्रैफिक-कोरोना नियमों के पालन नहीं करने वालों की खैर नहीं! पुलिस ने 43 लोगों के खिलाफ की कार्रवाई
अल्मोड़ा के सोमेश्वर में जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उनके खिलाफ पुलिस सख्ता बरत रही है।
नियम-कानून को ताक पर रखने वालों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसा है। इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस प्रशासन जुट गया है। पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 43 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके अलावा बिना कागजात के सड़क पर चल रहे दो वाहनों को सीज कर दिया।
पुलिस ने नियमों के उल्लंघन पर 43 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 हजार रुपये का नगद जुर्माना वसूला। चेकिंग अभियान के तहत सोमेश्वर पुलिस ने कुल 16 वाहन चालकों समेत 43 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बगैर कागजात वाले दो वाहनों को सीज किया।
उन्होंने बताया कि वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान कर उनसे नकद जुर्माना वसूला गया। वहीं, तीन वाहन चालकों के चालान कोर्ट को प्रेषित किए गए। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों और कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस आगे भी कार्रवाई करती रहेगी।