रुद्रप्रयाग: NH के कामों को लेकर DM ने किया निरीक्षण, लापरवाही को लेकर लगाई फटकार
रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी वंदना सिंह ने सोमवार को चारधाम परियोजना को लेकर एनएच द्वारा किया जा रहा सड़क चौड़ीकरण का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने पेट्रोल पंप से लेकर कोतवाली तक निरीक्षण किया। पैदल चलते हुए जिलाधिकारी ने स्थानीय व्यापारी, भवन स्वामी और जनता की दिक्कतें भी सुनीं। खबरों की माने तो पेट्रोल पंप के समीप बन रहे पुल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुल की लम्बाई चौड़ाई और इसके संचालन को लेकर एनएच और आरसीसी से पूरी जानकारी ली।
आगे बढ़ते हुए उन्होंने नगर के सार्वजनिक रास्तों को तोड़ने के बाद वैकल्पिक व्यवस्था न करने पर भी एनएच और कार्यदायी संस्था को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही जल्द रास्तों के निर्माण के निर्देश दिए। बिजली के पोल समय पर पीछे शिफ्ट न होने पर उन्होंने बिजली निगम को कड़े निर्देश दिए।