- उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट में मडलक में 5वें दिन कैकयी दशरथ संवाद तक की रामलीला का मंचन किया गया।
आपको बता दें, कोविड 19 के नियमों का पालन करने के साथ रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच लोनों ने भरपूर आनंद उठाया।
आपको बता दें, बुधवार को अयोध्या में राम के राज्याभिषेक की तैयारियों के बीच कैकयी के कोप भवन में चले जाने तक की लीला का मंचन किया गया।

