बागेश्वर में कोरोना के 5 नए केस आए सामने, जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 950 हुई
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन अभी भी संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
बागेश्वर जिले में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को 5 नए संक्रमित सामने आए। इसेक साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 950 हो गई है। कोविड अस्पताल से 10 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। ऐसे में जिले में ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 881 हो गई है।
सीएमओ डॉ. वीके सक्सेना के मुताबिक, जिले से लगातार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिले से अब तक 29,887 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। इसमें 310 नए हैं। सीएमओ ने बताया कि अब तक जिले में 8 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।