उत्तरकाशी: पहाड़ी युवाओं के नसों में नशा घोलने वालों पर शिकंजा, स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
नशे के सौदागर चंद सिक्कों के लिए पहाड़ी युवाओं के नसों में नशा घोल रहे हैं। उत्तरकाशी में लगातार स्मैक की तस्करी हो रही है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान साल्ड बैंड के पास दो युवकों को 3.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान आयुष उनियाल, निवासी टीचर्स कॉलोनी देहरादून और आदित्य कुमार, ग्राम रामपुर जिला बिजनौर के रूप में हुई है। दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। दोनों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
एसपी पंकज भट्ट ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा। एसपी ने कहा कि पुलिस कुछ तस्करों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी कर रही है। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान स्मैक की तस्करी पर लगाम लगी थी। लेकिन अब दोबारा तस्करी बढ़ गई है। इस बात को जिले के आला अधिकारी भी मानते हैं।