देहरादून: प्रदेश में फिर फूटा कोरोना बम, एक दिन में सामने आए इतने केस
प्रदेश में सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मामले और मरीजों की मौतें बढ़ रही हैं।
उत्तराखंड में कोरोना का बम एक बार फिर फूट गया है। पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 420 नए केस सामने आए हैं। जबकि वायरस से 9 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69307 हो गया है। 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। यहां 153 मरीज पॉजिटिव मिले। नैनीताल में 51, हरिद्वार में 42, ऊधमसिंह नगर में 38, रुद्रप्रयाग और चमोली में 28-28, पौड़ी में 23, टिहरी में 18, अल्मोड़ा में 17, बागेश्वर में 12, पिथौरागढ़ में 07, चंपावत में 02 और उत्तरकाशी जिले में केस सामने आया है।
प्रदेश में 24 घंटे में 9 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें एम्स ऋषिकेश में 2, हिमालयन हॉस्पिटल में 2, सेना अस्पताल पिथौरागढ़ में 1, सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 1, जेएलएन जिला अस्पताल रुद्रपुर में 1, श्री महंत इन्दिरेश हॉस्पिटल में 1, दून मेडिकल कालेज में 1 मरीज ने दम तोड़ा दिया है। अब तक 1128 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।