उत्तरकाशी में बर्फबारी के बीच दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, शादी में जमकर थरकीं महिलाएं
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। सैलानियों के साथ स्थानीय लोग भी बर्फबारी का खूब आनंद ले रहे हैं।
उपला टकनौर में जहां जारी बर्फबारी ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। वहीं, इस बर्फबारी के बीच शादी सीजन में लोक गीतों पर महिलाएं का नृत्य करती नजर आईं। इलाके में शून्य डिग्री से नीचे के तापमान है। महिलाओं पर तापमान का भी असर नहीं दिखा। जमकर महिलाएं झूमीं।
उपला टकनौर के करीब 8 गांवों में सुबह से ही बर्फबारी जारी है। बर्फबारी के बीच शादियों में व्यवस्थाएं करना काफी मुश्किल हो रहा है। बर्फबारी में शादी सीजन की उपला टकनौर से तस्वीरें सामने आई हैं।
उपला टकनौर के झाला गांव के पड़ोस सुक्की गांव में दूल्हा भारी बर्फबारी के बीच बारात लेकर दुल्हन को लेने पहुंचा। बारात में पहुंचे मेहमानों ने कहा कि बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठंड है, वहीं ये शादी भी यादों में बस जाएगी।