चमोली: नेपाली युवक की हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के चमोली में नारायणबगड़ विकासखंड के पंती में थाना थराली पुलिस ने तीन युवकों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।खबरों के मुताबिक पुलिस ने रात गश्त के दौरान पंती के पास तीन युवकों को एक युवक का शव कंधे पर ले जाते हुए देखा। शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की, तो मालूम चला कि तीनों नेपाली युवक के शव को ठिकाने लगाने जा रहे हैं। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने गुनाह कबूल लिया।