Entertainmentउत्तराखंड

क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस बनकर बुजुर्गों को ठगने वाला अभिनेता, देहरादून पुलिस ने निभाया अहम रोल

मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक टीवी कलाकार को नकली पुलिस बन बुजुर्गों को लूटने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

खास बात है कि उसकी गिरफ्तारी देहरादून पुलिस की सूचना पर हुई। सलमान नाम के इस सह अभिनेता ने छत्रपति राजा शिवाजी, सावधान इंडिया जैसे सीरियलों के अलावां गुलमकई और बहनचोर जैसी फिल्मों में भी चरित्र अभिनेता की भूमिका निभाई है।

क्राइम ब्रांच ने बताया बुजुर्गों को पुलिस बन ठगने के लिए ये हवाई जहाज से चंडीगढ़, देहरादून और उत्तर भारत के शहरों में जाता और वारदात को अंजाम देकर वापस मुंबई आ जाता था। खबर है कि 40 साल के चरित्र अभिनेता सलमान उर्फ ज़ाकिर ने 3 दिसंबर को देहरादून के पटेल नगर में एक बुजुर्ग महिला को पुलिस बताकर ठगा था। सलमान ने उस महिला को डराकर 5 लाख रुपए कीमत के गहने चोरी कर लिए थे।

देहरादून पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिये उस शातिर चोर के मुंबई में छुपे होने की जानकारी निकाली और मुंबई क्राइम ब्रांच को सूचित किया, जिसके बाद मुम्बई क्राइम ब्रांच की यूनिट 8 ने अपनी तहकीकात के जरिए ओशिवारा में उसका ठिकाना खोज उसे पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *