राहत भरी खबर! देवभूमि के इस जिले में भी होगा RT PCR टेस्ट, इस दिन होगी शुरूआत
अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में भी अब RT PCR टेस्ट। जानकारी के मुताबकि यहां हाईटेक लैब तैयार है।
फिलहाल एक दिन में 250 से 300 तक जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अत्याधुनिक लैब के शुरू होने से अब आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपलों को हल्द्वानी भी नहीं भेजना पड़ेगा।
आपको बता दें, अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज द्वारा अगस्त से कोरोना जांच लैब बनाने का काम शुरू किया गया था। यहां पर अजीम जी प्रेम जी फाउंडेशन की ओर से कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर मशीन दी गई है। लैब तैयार होने के बाद मशीन लगाई गई।
ट्रायल के लिए पीजीआई चंडीगढ़ से बीते दिनों 10 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इसकी रिपोर्ट सही आने पर अब लैब शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है।