DehradunNewsउत्तराखंड

उत्‍तराखंड में कोरोना का कहर! 86 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, इस जिले में सबसे ज्यादा केस

उत्तराखंड में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ बढ़कर 86 हाजर के पार पहुंच गया है।

पिछले 24 घंटे में राज्य में 464 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। जबकि अब तक 77,673 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1413 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश में अभी 6177 एक्टिव केस हैं। वहीं, नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 86,317 पहुंच गया है।

बीते 24 घंटे के भीतर 5 लोगों की मौत हुई है। वहीं, रविवार के दिन 347 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उत्तराखंड का रिकवरी रेट 89.99% पहुंच गया है।

किस जिले में कितने कोरोना के केस

अल्मोड़ा-22

बागेश्वर-04

चमोली-18

चंपावत-05

देहरादून-188

हरिद्वार- 31

नैनीताल- 73

पौड़ी- 17

पिथौरागढ़- 42

रुद्रप्रयाग-16

टिहरी- 11

उधम सिंह नगर-19

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *