Udham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: खटीमा में शुरू हुआ बस अड्डा बनाने का काम

खटीमा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही उन्हें अपने इलाके से कहीं भी जाने के लिए आसानी से बसें मिल जाएंगी।

सितारगंज रोड पर 0.597 हेक्टेयर भूमि का समतलीकरण किया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम की देखरेख में प्राधिकरण ने दो JCB लगाकर जमीन को समतल कर रही है। रुद्रपुर से यहां पहुंची जिला प्राधिकरण की टीम ने हल्का पटवारी दीपेश कुमार की मौजूदगी में दो जेसीबी की मदद से भूमि को समतल करवाया जा रहा है। राजस्व विभाग ने परिवहन विभाग को जून 2020 में इस भूमि को ट्रांसफर किया था। बस अड्डा निर्माण के लिए कुष्ठ आश्रम समेत कुछ दुकानों को भी शिफ्ट किया जाएगा।

आपको बता दें लंबे वक्त से यहां बस स्टैंड की मांग हो रही थी। जिसके बाद साल 2017 में सीएम ने बस अड्डा बनाने की घोषणा की थी। अब जाकर यहां इसका काम शुरू हो रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल के आखिर त बस स्टेशन बन कर तैयार हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *