वीडियो: शराबी ने जमकर काटा बवाल, काबू करने में छूटे पुलिसकर्मी के पसीने!
गाजियाबाद के इंदिरापुर में एक शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शहर के आदित्य मॉल गोल चक्कर पर एक शराबी पुलिस वालों से भिड़ गया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे काबू में किया। इस दौरान वहां न्यूज नुक्कड़ की टीम भी मौजूद थी। ये पूरा घटनाक्रम न्यूज नुक्कड़ के कैमरे में कैद हुआ। वीडियो में दिख रहा है कि एक शारीब पुलिस वालों से भिड़ रहा है और थाने जाने के नाम पर सड़क पर लेट जाता है। इतना ही नहीं शराबी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। हालांकि वहा मौजूद लोगों ने इन आरोपों को नकार दिया है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस की पीसीआर वैन में शराबी को डाल दिया जाता है.