NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: गणतंत्र दिवस पर निकलने वाली किसानों की विशाल ट्रैक्टर रैली का ‘रिहर्सल’

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन करीब 50 दिनों से जारी है। किसानों ने गुरुवार को विशाल ट्रैक्टर रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया।

दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों को समर्थन देने के लिए उधम सिंहर नगर के किसानों ने भी ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसमों हजारों की संख्या में किसान शामल हुए। रैली जसपुर के कलिया वाला मोड़ से शुरू होकर शहर के अलग-अलग रास्तों से से होते हुए पतरामपुर रोड स्थित उपजिलाधिकारी दफ्तर पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान किसानों ने सभा का भी आयोजन किया।

आपको बता दें कि किसानों ने 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस के दिन एक बड़ी रैली निकालने किया है। किसान नेताओं ने इस रैली में देश के सभी किसानों से शामिल होने का आह्वान किय है। उसी की रिहर्सल के लिए आज अपने-अपने जगहों पर विशाल ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *