उत्तराखंड में कोरोना वायरस का ‘THE END’ होने वाला है!
कोरोना से लड़ाई के मोर्चे पर 2021 की शुरुआत से ही अच्छी खबरें आ रही है। अब एक और अच्छी खबर आई है।
उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार बहुत धीमी पड़ गई है। रविवार को प्रदेश के 5 जिलों में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। पिछले करीब छह महीनों में यह पहला मौका है जब राज्य के कई जिलों में एक भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले में कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है। जबकि उत्तरकाशी जिले में एक, रुद्रप्रयाग और चम्पावत में तीन और चमोली जिले में सिर्फ छह मरीजों में ही कोरोना संक्रमण पाया गया है।
बड़ी राहत की बात है कि प्रदेश के 9 पहाड़ी जिलों में कोरोना की रफ्तार बहुत कम हो गई है। जबिक 4 मैदानी जिलों में अभी भी कोरोना की मरीजों की तादाद सामने आ रही है। रविवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 59, नैनीताल में 16, यूएस नगर में 13 और हरिद्वार में 11 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। लम्बे समय बाद राज्य में एक दिन में इतने कम मरीज मिले हैं। रविवार को कोरोना वायरस की वजह से 5 मरीजों की मौत हो गई।