NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: ट्रैक्टर परेड में शामिल होने साइकिल से रवाना हुआ ये शख्स, बताई ये वजह

दिल्ली पुलिस से इजाजत मिलने के बाद किसान कल यानि गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्रैक्टर परेड निकालेंगे।

इस परेड में करीब 14 हजार ट्रैक्टर शामिल होंगे। जिसमें बहुत से ट्रैक्टर तो पहले ही दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच गए हैं, जबकि कई रास्ते सुबह तक पहुंच गये हैं। इस बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का एक शख्स परेड में शामिल होने साइकिल से रवाना हो गया है। दरअसल कांग्रेस कार्यकर्ता ओंकार सिंह ढिल्लो ने बताया कि मंगलवार को ट्रैक्टर परेड में शामिल होकर घर लौट आएंगे। आपको बता दें कि ओंकार EVM पर बैन लगाने की मांग को लेकर भी 6300 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके हैं।

रुद्रपुर में दिल्ली रवाना होने से पहले ओंकार ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान दिल्ली के बॉर्डरों पर धरने पर डटे हुए हैं। बड़ी संख्या में किसान आंदोलन में शहादत दे चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने की मंशा से कानूनों को रद्द करने के लिए तैयार नहीं है। इससे पूरे देश में किसानों का गुस्सा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं है। कृषि कानूनों के लागू होने के बाद नुकसान आम जनता को भुगतान पड़ेगा। उनके पास ट्रैक्टर नहीं है, इसलिए वो साइकिल से ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *