उत्तराखंड से बड़ी खबर, जोशीमठ तपोवन धौलीगंगा में फटा ग्लेशियर, चारों ओर तबाही का मंजर! देखें Exclusive वीडियो
उत्तराखंड के जोशीमठ के रैनी में ग्लेशियर फटने से तबाही मचने की खबर है। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर फटने से से धौली नदी में बाढ़ आ गई है।
ग्लेश्यर फटने से चमोली से हरिद्वार तक तबाही का खतरा मंडराने लगा है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम जोशीमठ पहुंच गई है। और रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू कर दिया है। वहीं, चमोली जिले के नदी किनारे की बस्तियों को पुलिस लाउडस्पीकर से अलर्ट कर रही है। ग्लेशियर फटने का एक्स्कूसिव वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
उत्तराखंड के चमोली के जिलाधिकारी ने अधिकारियों को धौलीगंगा नदी के किनारे बसे गांवों में रहने वाले लोगों को वहां से हटने का निर्देश दिया है। चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र के रेनी गांव में राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।