Udham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: रेलवे ट्रैक के किनारे शव मिलने से सनसनी

उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में मंगलवार सुबह शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

रात से लापता एक ट्रक ड्राइवर का शव रेलवे ट्रैक के किनारे मिला। मृतक का नाम अब्दुल रहमान बताया जा रहा है और वो यूपी के चंदौली जिले का रहने वाला था। अब्दुल कुछ दिन पहले ही सामान लेकर रुद्रपुर पहुंचा था। सुबह शव को जब स्थानीय लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सीओ सिटी रुद्रपुर के मुताबिक पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि किसी व्यक्ति ने रेल के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला है कि मृतक का नाम अब्दुल रहमान है। वो कुछ दिन पहले ही अपने जीजा के साथ किसी कंपनी का सामान लेकर रुद्रपुर पहुंचा था, लेकिन सोमवार देर रात से लापता था, जिसका शव सुबह रेल की पटरी के किनारे पड़ा हुआ मिला। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *