छत्तीसगढ़: 9 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, पहली बार राजभवन की बजाय पुलिस परेड ग्राउंड में शपथग्रहण
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 9 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। शपथग्रहण समारोह रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में हुआ।
राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री व दो मंत्रियों ने शपथ ली थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने शपथ ली थी। यह पहला मौका है जब मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का स्थान बदला है। इससे पहले मंत्रिमंडल राजभवन में ही शपथ ग्रहण किया करता था। शपथग्रहण के बाद राज्यपाल ने सभी मंत्रियों को शुभकामनाएं दी।
Chhattisgarh Governor Anandiben Patel administered oath to new state cabinet ministers in Raipur. #Chhattisgarh pic.twitter.com/kjM2Hcf0fU
— ANI (@ANI) December 25, 2018
मंत्री के रूप में डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कवासी लखमा, रवींद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, शिवकुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, जय सिंह अग्रवाल, गुरु रुद्र कुमार और उमेश पटेल ने शपथ ली।
गौरतलब है कि उमेश पटेल प्रदेश के प्रथम गृहमंत्री नंदकुमार पटेल के बेटे हैं। नंदकुमार पटेल झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के साथ शहीद हुए थे। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री को मिलाकर कुल 13 मंत्री के पद हैं। अब तक 12 मंत्रियों ने शपथ ली है, वहीं एक