कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में अल्मोड़ा के किन एक लाख लोगों को लगेगा टीका?
मार्च में शुरू हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे फेज में अल्मोड़ा के करीब एक लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग तीसरे चरण के टीकाकरण की तैयारियों में जुट गया है। हर ब्लॉक में दस-दस टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं, जहां टीका लगाया जाएगा। फिलहाल विभाग सरकार की गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा सकेगा। आपको बता दें कि थर्ड फेज में 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों और 45 सा से ज्यादा की उम्र के बीमार लोगों का टीकाकरण किया जाना है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल ने बताया कि इन सभी का सर्वे कर डाटा तैयार कर लिया है।
जनवरी महीने में वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद से हर दिन जिले में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक टीका लगाया जा रहा है। गुरुवार को भी जिले में 251 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगी। वहीं 19 अग्रिम पंक्ति के कार्मिकों को पहला टीका लगाया गया।