नैनीताल: जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के वनकर्मी ने लोगों पर बंदूक तान दी, ये है वजह
नैनीताल के जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पार्क के कर्मचारी द्वारा स्थानीय लोगों पर बंदूक तानने के मामले की जांच शुरू हो गई है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही जांच के आदेश दे दिए गए हैं। दोषी पाए जाने पर कर्ममाचारी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक कालागढ़ में दो भाइयों का जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इन्हीं में से एक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वनकर्मी के पद पर तैनात है।
कुछ दिन पहले जमीन विवादित जमीन लोग काम कर रहे थे। इस बीच यह वनकर्मी अपनी सरकारी बंदूक लेकर मौके पर पहुंच गया और काम कर रहे लोगों के साथ गाली-गलौज करते हुए उन्हें सरकारी बंदूक दिखाकर गोली मारने की धमकी दे दी। इस घटना के बाद वहां काम कर रहे लोग डर गए। जिसकी शिकायत जिन कॉर्बेट पार्क के प्रशासन से की गई। उसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।