Udham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार सदस्य गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

उधम सिंह नगर में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच मोटरसाइकिल बरामद की हैं।

उधम सिंह नगर पुलिस के मुताबिक, रुद्रपुर क्षेत्र से पिछले कुछ समय से लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं। मामले का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर विगत 27 फरवरी को एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने सबसे पहले दो युवकों रितिक एवं पवन को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया और पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इसके बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो दो और युवक गोविंद पुत्र अजय को भी गिरफ्तार लिया गया और उनकी निशानदेही पर चोरी की चार और मोटरसाइकिल बरामद हुई।

चारों आरोपी रुद्रपुर के रामपुरा इलाके के रहने वाले हैं और एक संगठित गिरोह बनाकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटी है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *